LIC की इस स्कीम में मिलता है जीवनभर गारंटीड रिटर्न और इंश्योरेंस, जानिए कितने साल देना होगा प्रीमियम
एलआईसी की जीवन उत्सव स्कीम में न्यूनतम बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये है
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 31 दिसंबर 2023
6912
0
...
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी ने पिछले महीने एक नई स्कीम लॉन्च की थी। यह स्कीम एलआईसी जीवन उत्सव (LIC Jeevan Utsav) है। इस स्कीम में पॉलिसीधारक को जीवनभर लाइफ इंश्योरेंस कवरेज मिलता है। साथ ही जीवनभर गारंटीड रिटर्न भी मिलता है। यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग्स और फुल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है। खास बात यह है कि इस स्कीम में चुनी गई प्रीमियम भुगतान अवधि (नियमित आय से फ्लेक्सी आय) के आधार पर, बीमा राशि का 10% कुछ वर्षों के बाद हर साल वापस कर दिया जाता है। एलआईसी ने एक्स पर लिखा था, 'एलआईसी जीवन उत्सव नाम से नई स्कीम शुरू हुई है। इसमें ग्राहकों को लाइफटाइम गारंटीड रिटर्न मिलेगा। साथ ही फुल लाइफ इंश्योरेंस का फायदा मिलेगा

कितना है न्यूनतम बेसिक सम एश्योर्ड

एलआईसी जीवन उत्सव में न्यूनतम बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये है। हालांकि, अधिकतम बेसिक सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है। इस पॉलिसी में 5 से 16 साल की लिमिटेड प्रीमियम भुगतान अवधि है। साथ ही लाइफ टाइम रिटर्न पाने की सुविधा है। इस योजना के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल है और अधिकतम प्रीमियम समाप्ति उम्र 75 साल है। पॉलिसीधारक को कवर शुरू होने पर दो विकल्पों में से कोई एक चुनना होता है। विकल्प I - नियमित आय लाभ। विकल्प II -फ्लेक्सी आय लाभ। इन विकल्पों के अलग-अलग फायदे हैं। इस स्कीम में मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं है।

कितना मिलता है सालाना ब्याज

एलआईसी delayed और cumulative फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट्स पर 5.5% सालाना की दर से ब्याज का भुगतान करेगी। इसकी गणना निकासी, सरेंडर या मृत्यु की तारीख तक, जो भी पहले हो, पूरे महीनों के लिए सालाना आधार पर होगी। वहीं, लिखित रिक्वेस्ट देने पर एक पॉलिसीधारक 75% तक रकम निकाल सकता है, जिसमें ब्याज भी शामिल है। एलआईसी की इस स्कीम में पूरी लाइफ तक इंश्योरेंस कवर मिलता है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Business

See all →
Sanjay Purohit
चीन छोड़ भागीं कंपनियां, हजारों कर्मचारियों को भेजा घर, 2 करोड़ नौकरियों पर मंडरा रहा खतरा
अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर का असर अब चीनी कंपनियों की नींव तक पहुंच गया है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि चीन के बड़े एक्सपोर्ट हब्स यीवू और डोंगगुआन में फैक्ट्रियों पर ताले लगने लगे हैं और हजारों कर्मचारियों को घर भेजा जा चुका है।
73 views • 2025-04-28
Richa Gupta
बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 के पार
शेयर बाजार के लिए नए सप्ताह की शुरुआत अच्छी नजर आ रही है। मार्केट हरे निशान पर खुला है और तेजी से दौड़ रहा है। शुरुआत में बाजार कुछ दबाव में नजर आ रहा था, लेकिन बाद में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने रफ्तार पकड़ ली।
72 views • 2025-04-28
Sanjay Purohit
चीन की इस कंपनी के पीछे क्यों पड़े सुनील मित्तल के बाद अब मुकेश अंबानी भी ?
मुकेश अंबानी और सुनील मित्तल चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हायर में हिस्सेदारी खरीदना चाहती हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि रिलायंस कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। हायर एक बड़ी कंपनी है जो फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन जैसे सामान बनाती है
71 views • 2025-04-28
Sanjay Purohit
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच वर्ल्ड बैंक ने दी अच्छी खबर
वर्ल्ड बैंक ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक पिछले 10 साल में भारत में 17 करोड़ से अधिक लोग एक्सट्रीम पॉवर्टी यानी अत्यधिक गरीबी से बाहर आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गांवों और शहरों के बीच गरीबी का अंतर भी कम हुआ है।
130 views • 2025-04-26
Sanjay Purohit
भारत में सोने की कीमत ने रचा इतिहास
देश में सोने की कीमत ने ऐतिहासिक ऊंचाई छूते हुए प्रति दस ग्राम एक लाख रुपये का आकंड़ा पार कर लिया है। सोने के दाम में इस अभूतपूर्व वृद्धि ने न केवल बाजार को चौंकाया है बल्कि आम लोगों की जेब पर भी गहरा असर डाला है और शादियों के सीजन में महिलाओं की चिंता बढ़ा दी है। अक्षय तृतीया और शादी-ब्याह के मौसम में जब सोने की खरीदारी हर भारतीय घर की प्राथमिकता होती है, ऐसे समय में इस कीमती धातु की कीमतों में अप्रत्याशित उछाल ने मध्यमवर्गीय परिवारों को झटका दिया है।
60 views • 2025-04-25
Sanjay Purohit
भारत जल्द बनने वाला है दुनिया की तीसरी बड़ी इकॉनमी- IMF
भारत अभी दुनिया की पांचवीं बड़ी इकॉनमी है लेकिन जल्दी ही यह तीसरे नंबर पर पहुंच सकती है। आईएमएफ के मुताबिक इस फाइनेंशियल ईयर में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.2 फीसदी रह सकती है। दूसरी ओर जापान और जर्मनी की इकॉनमी अभी संघर्ष कर रही हैं।
103 views • 2025-04-23
Sanjay Purohit
क्या मैन्युफैक्चरिंग में बड़ी ताकत बनने के लिए तैयार है भारत
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ वॉर का भारत को लाभ मिल रहा है। चीन पर भारी टैरिफ लगने से चीनी कंपनियां अब भारतीय कंपनियों को अपने बिजनेस में बड़ी हिस्सेदारी देने को तैयार हैं। इससे भारतीय कंपनियों को टेक्नोलॉजी मिलेगी और वे मैन्युफैक्चरिंग में मजबूत होंगी।
60 views • 2025-04-21
Sanjay Purohit
भारतीय अर्थव्यवस्था जल्द बनेगी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था- नीति आयोग
नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अगले तीन साल में जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ देगी और 2047 तक यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकती है।
92 views • 2025-04-20
Sanjay Purohit
विदेशी निवेश से भारतीय करेंसी को बूस्ट, डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत
भारतीय शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FII) के बढ़ने से डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार मजबूत हो रहा है। डॉलर के मुकाबले में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिल रही है।
120 views • 2025-04-19
Sanjay Purohit
ट्रंप टैरिफ से मुश्किल में डायमंड इंडस्ट्री: आधे से ज्यादा कारखाने बंद
हीरा उद्योग का कहना है कि अगर 26 प्रतिशत टैरिफ लगा तो डायमंड इंडस्ट्री तबाह हो जाएगी, क्योंकि 32 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के साथ भारत के लिए अमेरिका सबसे बड़ा बाजार है। अकेले सूरत की डायमंड इंडस्ट्री में 8 लाख लोग काम करते हैं।
70 views • 2025-04-19
...