दिल्ली के दरियागंज में तीन मंजिला इमारत ढही, तीन की मौत
दिल्ली के दरियागंज इलाके में बुधवार दोपहर एक तीन मंजिला इमारत के गिरने से हड़कंप मच गया। हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है।


Ramakant Shukla
Created AT: 6 hours ago
66
0

दिल्ली के दरियागंज इलाके में बुधवार दोपहर एक तीन मंजिला इमारत के गिरने से हड़कंप मच गया। हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है।
जानकारी के अनुसार, यह एक बेहद पुरानी और जर्जर इमारत थी, जो दोपहर 12:14 बजे अचानक भरभराकर गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
हादसे के बाद कई लोग मलबे के नीचे दब गए। प्रारंभिक रेस्क्यू ऑपरेशन में तीन लोगों को बाहर निकालकर एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मलबे में अब भी कुछ लोग फंसे हो सकते हैं, जिन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं।
अधिकारियों के अनुसार, प्राथमिकता मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की है। एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम