


धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र से एक गंभीर हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक तेल कंपनी के रासायनिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा रविवार सुबह उस वक्त हुआ, जब मजदूर रोजाना की तरह सफाई का कार्य कर रहे थे।
अचानक गैस लीक, बेहोश होकर गिरे मजदूर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सफाई के दौरान मजदूरों को अचानक तेज बदबू और गैस का असर महसूस हुआ। कुछ ही क्षणों में तीनों मजदूर बेहोश होकर टैंक के अंदर गिर पड़े। वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तुरंत शोर मचाकर मदद मांगी और सभी को बाहर निकाला गया।
पहले स्थानीय अस्पताल, फिर इंदौर रेफर
बेहोशी की हालत में मजदूरों को तत्काल निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया। लेकिन स्थिति गंभीर होते देख डॉक्टरों ने उन्हें इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
कंपनी परिसर में मचा हड़कंप
मजदूरों की मौत की खबर जैसे ही फैली, कंपनी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
जांच के आदेश
पुलिस ने बताया कि हादसे की प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मामला जहरीली गैस की चपेट में आने का लग रहा है।
अधिकारियों ने कंपनी प्रबंधन से सफाई कार्य के दौरान सुरक्षा इंतजामों की जानकारी भी मांगी है।