


गुना शहर और आसपास की सड़कों की हालत बेहद खराब है। इन सड़कों पर दुर्घटना की आशंका के साथ वाहनों में टूटफूट और खराबी तो हो ही रही है। वाहन चालक कमर और गर्दन दर्द जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में सड़कों की दशा सुधारने के लिए अफसरों ने कोई कसरत शुरु नहीं की है। जबकि पिछली बार गुना प्रवास पर आए सिंधिया ने संबंधित विभागों को शहर की सड़कों के गड्ढे सुधरवाने के निर्देश दिए थे।
गणेश प्रतिमा ने खाए हिचकोले
अनंत चतुर्दशी के मौके पर शनिवार को बुद्धि के देवता गणेशजी की प्रतिमाएं भी सिंगवासा तालाब की तरफ जाते समय इन गड्ढों से गुजरी तो वाहन के हिचकोले खाने से कुछ प्रतिमाएं गिरते-गिरते बची। ज्यादातर सड़कों की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि वाहन चलना तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। जरा सी निगाह चुकी और गड्ढ़ों में गए। आए दिन ऐसा भी हो रहा है, जिसकी शिकायत लोग संबंधित अधिकारियों से कर रहे हैं लेकिन उन गड्डों को भर भी नहीं रहे हैं।