मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंशा अनुरूप सितंबर मे होगा ट्रायल रन
मुख्‍यमंत्री जी के आगमन उपरांत, उनके द्वारा बटन दबाकर मेट्रो कोच का अनावरण किया जाएगा तथा तदुपरांत वातानुकूलित मेट्रो कोच का वे अंदर से अवलोकन करेंगे।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 25 अगस्त 2023
7151
0
...
माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा स्मार्ट सिटी पार्क मे 26 अगस्त, 2023 को प्रात: 09:45 बजे मेट्रो मॉडल कोच का उद्घाटन एवं अनावरण किया जाएगा l अनावरण हेतु रखे गए मेट्रो कोच की लागत लगभग 5 करोड़ है तथा इसमें इंटीरियर उसी प्रकार का है, जैसा मेट्रो ट्रेन के कोच में रहेगा। मुख्‍यमंत्री जी के आगमन उपरांत, उनके द्वारा बटन दबाकर मेट्रो कोच का अनावरण किया जाएगा तथा तदुपरांत वातानुकूलित मेट्रो कोच का वे अंदर से अवलोकन करेंगे। मेट्रो मॉडल कोच का जो की मेट्रो ट्रेन का ही वास्तविक मॉडल है एवं मेट्रो ट्रेन इस प्रकार के तीन कोच से मिलकर बनती है। प्रत्‍येक कोच की 22 मीटर लम्‍बाई तथा 2.9 मीटर चौड़ाई रहती है l

बचा हुआ कार्य द्रुतगति से चल रहा

मुख्‍यमंत्री जी के द्वारा अनावरण किये जाने उपरांत इस वातानुकूलित मॉडल कोच को बच्‍चों एवं आम-जनता के अवलोकन हेतु खोला जाएगा ताकि आमजन भी शहरी विकास के इस महत्‍वपूर्ण घटक से परिचित हो सकें एवं गौरान्वित महसूस कर सकें। इसी क्रम मे Alstom कंपनी द्वारा सावली, वडोदरा से तीन कोच की मेट्रो ट्रेन इंदौर से रवाना हो चुकी है, एवं इस माह के अंत तक पहुंच जाएगी l भोपाल एवं इंदौर मेट्रो में दोनों जगह क्रमश: लगभग 5 कि.मी. एवं 6 कि.मी. लम्‍बाई के ट्रायल रन की तैयारी पूर्ण हो चकी है एवं बचा हुआ कार्य द्रुतगति से चल रहा है। सितम्‍बर मध्‍य में माननीय मुख्‍यमंत्री जी से समय प्राप्‍त होने पर ट्रायल रन का शुभारंभ किया जाएगा।

आम जन यातायात के लिए प्रारम्भ हो जाएगी

भोपाल एवं इंदौर मे दिसम्‍बर 2026 तक चरणबद्ध तरीके से प्रथम फेज के सभी कॉरीडोर में मेट्रो रेल आम जन यातायात के लिए प्रारम्भ हो जाएगी l मॉक-अप मेट्रो के डिजाइन एवं तकनीकी विशेषताओं के गहन अध्ययन एवं अनुमोदन हेतु बनाया गया है, परंतू यह वास्तविक प्रारूप हमारे नागरिकों को निकट भविष्य में उपलब्ध होने वाले साधन से अवगत भी कराएगा तथा विशेषकर बच्चो के लिए एक मनोरंजन तथा ज्ञान वर्धन का उपकरण भी बनेगा।

मॉक-अप/मॉडल मेट्रो ट्रेन का ही प्रारूप है, जिसकी विशेषताएं इस प्रकार है।

ड्राईवर मोटर कार के 1:1 मॉक-अप/मॉडल की लंबाई लगभग 22 मीटर तथा चोड़ाई लगभग 2.9 मीटर है। ट्रेन ऑपरेटर एवं यात्री सीटें। चार क्रियाशील विद्युतीय दरवाजे। कांच की खिड़कियां। आंतरिक और बाहरी रंग योजना। आंतरिक प्रकाशन। पकड़ने के लिए ग्रैब हैन्डल। एल ई डी पैनल / डिजिटल रूट मैप एवं साइनेज़। वातानुकूलित (Air Conditioned)। क्रियाशील हेडलाइट। इस मॉक-अप को स्थापित करने हेतु मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन द्वारा श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी पार्क मे एक व्यवस्थित प्रदर्शन क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। यह क्षेत्र मेट्रो परियोजनाओं की विशेषताओं से आमजन को अवगत कराएगा।
ये भी पढ़ें
CG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर जगन्नाथ पुरी में सैंड आर्ट बनवाकर दिया खास तोहफा
...

Madhya Pradesh

See all →
Ramakant Shukla
‘हिम्मत से लड़ना है, सरकार कांग्रेस की बनेगी’, पचमढ़ी में राहुल की बैठक, जिला अध्यक्षों का बढ़ाया हौसला
राहुल गांधी शनिवार को मध्यप्रदेश के पचमढ़ी पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी संगठन को लेकर कई महत्वपूर्ण बैठकें कीं। दो दिवसीय प्रवास के दौरान राहुल गांधी ने प्रदेश के सीनियर नेताओं और जिला अध्यक्षों से संवाद किया तथा आगामी विधानसभा चुनाव 2028 के लिए पार्टी की रणनीति और संगठन सुदृढ़ीकरण योजना पर चर्चा की।
9 views • 8 minutes ago
Ramakant Shukla
इंतजार खत्म... MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 229 पदों पर भर्ती की जानी थी। इस बार अजीत मिश्रा ने प्रदेश में टॉप किया है। उन्हें कुल 1575 में से 966 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर भुवनेश चौहान और तीसरे स्थान पर यशपाल स्वर्णकार रहे।
14 views • 23 minutes ago
Ramakant Shukla
भोपाल और इंदौर में नवंबर की शुरुआत में ही शीतलहर का असर, अगले तीन दिन और बढ़ेगी ठिठुरन
हवाओं के रुख में बदलाव के साथ ही सर्दी ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। नवंबर की शुरुआत के पहले आठ दिनों में ही प्रदेश के कई शहर शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। भोपाल और इंदौर में पिछले 25 वर्षों में पहली बार नवंबर की शुरुआत में ही शीतलहर की स्थिति बनी है।
13 views • 39 minutes ago
Ramakant Shukla
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को एक बार फिर बिहार दौरे पर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार, 9 नवम्बर को एक बार फिर बिहार के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे एनडीए समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण जिलों की विभिन्न विधानसभाओं में प्रचार करने का है।
17 views • 54 minutes ago
Ramakant Shukla
CM डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा, भावांतर योजना में 1300 प्रति क्विंटल अतिरिक्त भुगतान होगा, 13 नवंबर को खाते में आएगी राशि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मीडिया से चर्चा के दौरान किसानों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह किसान हितैषी है और उनके कल्याण के लिए संकल्पित है।
53 views • 15 hours ago
Sanjay Purohit
भोपाल AIIMS में 2026 तक तैयार होगा प्रदेश का पहला सेंट्रलाइज्ड कैंसर ब्लॉक
भोपाल एम्स में 2026 तक प्रदेश का पहला सेंट्रलाइज्ड कैंसर ब्लॉक खुलने जा रहा है। यह आधुनिक गामा नाइफ और पीईटी-सीटी स्कैन जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा। यहां हर साल 36 हजार से ज्यादा कैंसर रोगियों को परीक्षण, कीमोथेरेपी, सर्जरी, और रेडिएशन थेरेपी की सभी आवश्यक सेवाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी।
33 views • 18 hours ago
Sanjay Purohit
निर्मला सप्रे पर लटकी हाईकोर्ट की तलवार, बीजेपी के हेमंत खंडेलवाल ने भी कर लिया किनारा!
मध्य प्रदेश की राजनीति में बीना विधायक निर्मला सप्रे का नाम लगातार चर्चा में बना हुआ है। कांग्रेस के टिकट पर 2023 में पहली बार विधानसभा पहुंचीं सप्रे अब भाजपा के मंचों पर दिखाई देती रही, लेकिन औपचारिक रूप से उन्होंने भाजपा की सदस्यता अब तक नहीं ली।
30 views • 18 hours ago
Sanjay Purohit
भस्म आरती में बाबा ने मस्तक पर धारण किया ॐ
अगहन मास कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि पर आज सुबह भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। इस दौरान भक्तों ने देर रात से ही लाइन में लगकर अपने ईष्ट देव बाबा महाकाल के दर्शन किए।
63 views • 18 hours ago
Sanjay Purohit
भगवान बिरसा मुंडा के 150 वें जन्मदिन पर 24 जिलों से निकलेगी जनजातीय गौरव यात्रा
भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जन्मदिवस पर मध्य प्रदेश में 11 से 15 नवंबर तक जनजातीय गौरव यात्राएं निकाली जाएंगी। इनका समापन जबलपुर और अलीराजपुर में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शामिल होंगे।
45 views • 18 hours ago
Sanjay Purohit
मध्यप्रदेश के 39 आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों को मिली मान्यता
भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (NCISM) ने सत्र 2025-26 के लिए देशभर के 565 आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों को मान्यता प्रदान कर दी है। वहीं MP में 39 कॉलेजों को मान्यता प्रदान कर दी गई है।
46 views • 18 hours ago
...