Rajasthan Election पहले सचिन पायलट ने BJP को लेकर किया ये बड़ा दावा- 'पार्टी की यहां इस बार दाल...'
राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Rajasthan Election) ने मंगलवार (22 अगस्त) को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेता लगातार राजस्थान आ रहे हैं, लेकिन पार्टी की यहां इस बार दाल नहीं गलने वाली है।
Img Banner
profile
payal trivedi
Created AT: 23 अगस्त 2023
6892
0
...
Jaipur: राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Rajasthan Election) ने मंगलवार (22 अगस्त) को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेता लगातार राजस्थान आ रहे हैं, लेकिन पार्टी की यहां इस बार दाल नहीं गलने वाली है। टोंक में संवाददाताओं से बातचीत में पायलट ने कहा कि दिल्ली से बीजेपी के सारे नेता राजस्थान आते हैं और यहां राजस्थान के बीजेपी (BJP) नेताओं को हिलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन मामला जम नहीं पा रहा।

सचिन पायलट ने किया ये बड़ा दावा

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री अलग अलग राज्यों के मुख्यमंत्री यहां पर आ रहे हैं और संगठन को जगाने की कोशिश कर रहे हैं। बड़ा आश्चर्य है कि बीजेपी केंद्र में सत्ता में विफल है और राजस्थान में विपक्ष में अफसल है। इसलिए मुझे लगता नहीं कि इनको यहां सफलता मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार राज्य में 'एक बार कांग्रेस, एक बार बीजेपी ' का क्रम तोड़ेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश में इस बार फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

'बीजेपी नफरत और टकराव की राजनीति करती है'

पायलट ने कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी ने जिस (Rajasthan Election) उद्देश्य के साथ 'भारत जोड़ो यात्रा' के जरिए लोगों को जोड़ने की कोशिश की और बीजेपी जिस प्रकार नफरत एवं टकराव की राजनीति करती है, उसके विरोध में हम सब मिलकर काम करेंगे। कांग्रेस कार्यसमिति में सदस्य बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे कार्यसमिति में जो जिम्मेदारी दी है उसको मै विनम्रता से स्वीकार करता हूं, हम सभी लोग मिलकर काम करेंगे, लोगों को आज कांग्रेस से उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पार्टी जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश के लिए रणनीति बना रही है और सरकार और संगठन मिलकर काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
पे-ग्रेड और भत्तों की मांग को लेकर तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर गए प्रदेश के पटवारी
...

Rajasthan

See all →
Ramakant Shukla
सवाई मानसिंह अस्पताल के ICU में लगी भीषण आग, 6 मरीजों की मौत
जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ICU वार्ड में सोमवार रात भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 6 गंभीर रूप से बीमार मरीजों की मौत हो गई है। ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी, जो अचानक पूरे ICU में तेजी से फैल गई।
246 views • 2025-10-06
Sanjay Purohit
चलती ट्रेन से फरार हुई दुल्हनिया, पति ने कमर के ऊपर देख लिया था ये निशान
अजमेर में एक गिरोह के हाथों सिरोही का युवक ठगा गया। छत्तीसगढ़ से लाई दुल्हन की कमर पर जब पति की नजर पड़ी तो उसने सवाल पूछ लिया। हकीकत सामने आई। इसके बाद वडोदरा स्टेशन पर वहीं हुआ जिसका डर था।
398 views • 2025-09-09
Sanjay Purohit
क्या मोहन भागवत खत्म करवाएगे वसुंधरा का सियासी वनवास?
RSS प्रमुख मोहन भागवत से वसुंधरा राजे की हालिया मुलाकात को उनके 'वनवास' से वापसी के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। मजबूत जनाधार, संघ से सुधरे रिश्ते और महिला नेतृत्व की जरूरत के चलते भाजपा में उनकी भूमिका फिर निर्णायक हो सकती है।
421 views • 2025-09-06
Sanjay Purohit
मोहन भागवत और वसुंधरा की मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म, 20 मिनट तक चली बातचीत
जोधपुर प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ मुलाकात की। राजे की इस मुलाकात के बाद राजनीतिक अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है।
491 views • 2025-09-03
Ramakant Shukla
राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
राजस्थान हाई कोर्ट ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर बड़ा निर्णय सुनाया है। कोर्ट के आदेश के बाद यह परीक्षा रद्द कर दी गई है। इस फैसले से राज्य सरकार को झटका लगा है। यह भर्ती सब-इंस्पेक्टर के 859 पदों के लिए की गई थी। परीक्षा में पेपर लीक और व्यापक स्तर पर गड़बड़ियों के आरोप सामने आए थे।
431 views • 2025-08-28
Ramakant Shukla
राजस्थान के दौसा में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप और ट्रेलर की टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत
राजस्थान के दौसा जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन नेशनल हाईवे पर बापी के पास खड़े एक ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में सवार 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
441 views • 2025-08-13
Sanjay Purohit
वसुंधरा के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, सियासी हलचल तेज
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। करीब 40 मिनट चली इस मुलाकात में राज्य की विकास परियोजनाएं, संगठनात्मक फीडबैक और हालिया प्रशासनिक गतिविधियों पर चर्चा की गई।
515 views • 2025-07-30
Ramakant Shukla
झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश
राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक गिर गई, जिसके साथ दीवार भी ढह गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 7 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
495 views • 2025-07-25
Ramakant Shukla
क्लासरूम में पढ़ रहे थे बच्चे, अचानक गिर गई सरकारी स्कूल की छत, 4 बच्चों की मौत, राजस्थान में बड़ा हादसा
राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा हुआ है। यहां स्कूल की छत अचानक गिर गई, जिसमें 4 बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य बच्चे मलबे के नीचे दब गए। हादसे के बाद 17 बच्चों के घायल होने की सूचना मिली है, जिनमें से कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
520 views • 2025-07-25
Sanjay Purohit
AC कोच में अचानक फैली चिंगारी, देखते-देखते भड़क उठी भयानक आग
राजस्थान के अजमेर जिले में जोन्सगंज रेलवे कारखाने में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां ट्रेन के डिब्बों की मरम्मत का काम जारी था कि अचानक एक एसी कोच में वेल्डिंग के दौरान चिंगारी फैल गई और आग लग गई।
606 views • 2025-07-08
...