


हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बीती रात आसमान से आई आफत ने भारी तबाही मचाई। जिले के चार अलग-अलग इलाकों में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज बारिश के साथ फ्लैश फ्लड और भूस्खलन ने कई इलाकों में भारी नुकसान पहुंचाया है।
स्कूलों में छुट्टी
अब तक की जानकारी के अनुसार, इस आपदा में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि 13 से ज्यादा लोग विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए डीसी मंडी ने जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में आज अवकाश घोषित कर दिया है।
पधर इलाके में भारी नुकसान
पधर क्षेत्र में फ्लैश फ्लड के चलते कई घर जमींदोज हो गए हैं और सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। सुकेती खड्ड और अन्य नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे व्यास नदी का जलस्तर भी खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है।
करसोग में भी बादल फटा, रेस्क्यू जारी
करसोग के कुट्टी बाइपास और पुराना करसोग क्षेत्र में भी बादल फटने की पुष्टि हुई है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत, जबकि 12 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है। ओल्ड करसोग बाजार से 7 लोगों को निकाला गया, लेकिन अब भी 9 लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं।