तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, अब तक 5 की मौत
तमिलनाडु के शिवकाशी में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों का इलाज विरुधुनगर जिला अस्पताल में चल रहा है।


Ramakant Shukla
Created AT: 22 hours ago
103
0

तमिलनाडु के शिवकाशी में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों का इलाज विरुधुनगर जिला अस्पताल में चल रहा है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, और लोग फंसे होने की आशंका
धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दमकल और बचाव दल घटनास्थल पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों का मानना है कि फैक्ट्री के अंदर अभी भी कुछ लोग फंसे हो सकते हैं।
धमाके के बाद फैक्ट्री से उठा धुएं का गुबार
विरुधुनगर जिले के एसपी ने बताया कि हादसा शिवकाशी के पास चिन्नाकामनपट्टी गांव में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ। विस्फोट के बाद फैक्ट्री से गहरे काले धुएं का गुबार उठता देखा गया, और अंदर से लगातार पटाखों के फटने की आवाजें आती रहीं।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम