


केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार, 23 अगस्त को जबलपुर में मध्यप्रदेश के सबसे बड़े और आधुनिक फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। इसी कार्यक्रम में 4250 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 174 किलोमीटर लंबी 9 सड़क परियोजनाओं का भी भूमिपूजन हुआ।इस ऐतिहासिक फ्लाईओवर का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती फ्लाईओवर रखा गया है।
अब 7 किमी का सफर सिर्फ 7 मिनट में
फ्लाईओवर का उद्घाटन कार्यक्रम महानद्दा क्षेत्र में आयोजित हुआ।
इस पुल के चालू होने से:
मदनमहल से दमोह नाका तक की 7 किलोमीटर की दूरी अब सिर्फ 7 मिनट में पूरी होगी
पहले इस दूरी को तय करने में लगभग 45 मिनट लगते थे
इससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा और समय व ईंधन की बचत होगी
6 साल में बनकर तैयार हुआ मेगा प्रोजेक्ट
इस फ्लाईओवर का भूमिपूजन 2019 में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ही किया था।
इसे सेंट्रल रोड फंड (CRF) से बनाया गया
शुरुआत में अनुमानित लागत थी: 800 करोड़ रुपये
लेकिन निर्माण के दौरान लागत बढ़कर हो गई: करीब 1100 करोड़ रुपये