


मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए दिवाली से पहले एक और बड़ी सौगात आई है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने रविवार, 12 अक्टूबर को श्योपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी की।
सीएम ने इस योजना के तहत 1.26 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खातों में कुल 1541 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि इस बार 29वीं किस्त के माध्यम से 43 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि भेजी गई है। कांग्रेस के लोग केवल कहने में लगे रहे, लेकिन हमारी सरकार ने दो सालों में एक भी किस्त रोके बिना सीधे खातों में राशि पहुंचाई है।”
उन्होंने आगे बताया कि शुरुआत में 1 हजार रुपए दिए गए थे, फिर इसे बढ़ाकर 1250 रुपए किया गया। अब भाई दूज के अवसर पर यह राशि 1500 रुपए हो जाएगी। इसके बाद हर महीने बहनों को 1500 रुपए की राशि लगातार मिलती रहेगी।
अब आगे मिलेंगे 1500 रुपए
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने पहले ही घोषणा की थी कि अक्टूबर महीने से लाड़ली बहना योजना के तहत 1500 रुपए दिए जाएंगे। अब 1250 रुपए की पिछली राशि में 250 रुपए और जोड़कर भाई दूज पर कुल 1500 रुपए की किस्त मिलेगी। इसके बाद प्रत्येक महीने लाड़ली बहनों को नियमित रूप से 1500 रुपए मिलते रहेंगे।