


मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लाड़ली बहना योजना की 28वीं किस्त को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट जारी हुआ है। सितंबर माह की राशि का बेसब्री से इंतजार कर रही बहनों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।
रक्षाबंधन पर मिली थी 250 रुपए की अतिरिक्त राशि
पिछले महीने, यानी अगस्त में रक्षाबंधन के अवसर पर तय समय से पहले, 7 अगस्त को 27वीं किस्त जारी की गई थी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बहनों के खाते में 250 रुपए अतिरिक्त शगुन के रूप में ट्रांसफर किए थे। इसके अलावा, उज्ज्वला योजना के तहत 28 लाख से अधिक बहनों को लगभग 43.90 करोड़ रुपए जारी किए गए थे।
इस बार झाबुआ से होगा राशि ट्रांसफर
सूत्रों के अनुसार, इस बार 13 सितंबर को लाड़ली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर की संभावना है। मुख्यमंत्री झाबुआ के पेटलावद दौरे पर होंगे, जहां वे राज्य स्तरीय लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के जरिए योजना की राशि सीधे बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे।