


होली पर्व समापन के बाद बड़ी संख्या में गांव पहुंचे प्रवासियों का अपने-अपने कार्य स्थलों में लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। लोहाघाट में बड़ी तादाद में प्रवासी दिल्ली, देहरादून, गुड़गांव, बेंगलुरु, मुंबई आदि स्थानों को जाने के लिए रवाना हुए।
उत्तराखंड परिवहन निगम की तैयारी
उत्तराखंड परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो के द्वारा प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पूरी तैयारी की है। डिपो के स्टेशन प्रभारी अब्दुल अलीम तथा वरिष्ठ लिपिक सूरजभान ने बताया कि प्रवासियों की काफी भीड़ बढ़ चुकी है और डिपो के द्वारा दिल्ली, देहरादून, गुड़गांव तथा हल्द्वानी आदि की रूटीन बसों के अलावा अतिरिक्त बसें भी चलाई जा रही हैं।
टैक्सी संचालकों की अच्छी कमाई
होली पर्व पर रोडवेज के द्वारा अच्छी आय अर्जित की गई है, जिस कारण रोडवेज के अधिकारियों के चेहरे खिले हुए हैं। वहीं, बड़ी तादाद में प्रवासी टैक्सियों में भी यात्रा कर रहे हैं, जिस कारण टैक्सी संचालकों की भी अच्छी कमाई हो रही है।
यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी
डिपो के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। भीड़ ज्यादा बढ़ने पर और भी अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।