


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के 125वें एपिसोड में देश को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं से लेकर जम्मू-कश्मीर की बदलती तस्वीर और खेलों में बढ़ती भागीदारी जैसे कई अहम विषयों पर बात की।
जम्मू-कश्मीर की बदलती तस्वीर
प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर आज सकारात्मक बदलावों का प्रतीक बन रहा है। उन्होंने पुलवामा में हुए डे-नाइट क्रिकेट मैच का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा - पहले जहां ऐसा आयोजन असंभव माना जाता था, वहीं आज रॉयल प्रीमियर लीग का मुकाबला हजारों दर्शकों के सामने खेला जा रहा है। मेरा देश बदल रहा है। इसके अलावा पीएम मोदी ने बताया कि देश का पहला खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल भी श्रीनगर की डल झील में आयोजित किया गया, जिसमें पूरे देश से 800 से ज्यादा एथलीट्स ने भाग लिया।
आपदाओं में NDRF और SDRF की भूमिका को सराहा
कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने हालिया प्राकृतिक आपदाओं का ज़िक्र करते हुए बताया कि NDRF, SDRF और सुरक्षा बलों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत और बचाव कार्यों में भाग लिया। उन्होंने कहा - संकट की इस घड़ी में हमारे जवानों ने दिन-रात एक करके लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है, और जरूरतमंदों को हर संभव मदद दी जा रही है।
विदेश दौरे पर चीन पहुंचे पीएम मोदी
'मन की बात' कार्यक्रम के अलावा इस समय प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर हैं। वे जापान में द्विपक्षीय बैठकें करने के बाद चीन में हो रहे SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। यह 7 वर्षों में पहली बार है जब पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ किसी मंच पर दिखाई देंगे। साथ ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी उनकी बैठक संभावित है। 125वें 'मन की बात' एपिसोड ने यह संदेश दिया कि भारत न सिर्फ आपदा प्रबंधन और खेल क्षेत्र में, बल्कि सामरिक और कूटनीतिक स्तर पर भी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी का संक्षिप्त लेकिन प्रभावी संदेश “मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है।”