


मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार शाम साढ़े पांच बजे तक राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। रायसेन में सर्वाधिक 51 मिमी, सतना में 32 मिमी, नर्मदापुरम में 20 मिमी, सिवनी में 18 मिमी और पचमढ़ी में 31 मिमी वर्षा हुई। इसके अलावा 17 अन्य स्थानों पर भी बारिश दर्ज की गई है।राजधानी भोपाल में दिनभर बादल छाए रहे और शाम होते ही तेज बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
तापमान में उतार-चढ़ाव
प्रदेश में अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। दिनभर धूप-छांव और बादलों के बीच गरज-चमक के साथ बारिश का मौसम बना रहा।
मानसून की विदाई शुरू, लेकिन अभी बरसेंगे बादल
हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान से मानसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिससे आने वाले दिनों में वर्षा की गतिविधियों में धीरे-धीरे कमी आएगी। बावजूद इसके, अगले 24 घंटों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।