जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सात महीने हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान पोषित आतंकियों को कड़ा सबक सिखाया था। लेकिन ठंड शुरू होने के साथ ही अब एक बार फिर आतंकियों ने भारत में घुसपैठ की कोशिशें शुरू कर दी हैं। इन्हीं आतंकी घुसपैठों को रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन पिंपल चलाया है। जानते हैं क्या है ऑपरेशन पिंपल जो आतंकियों के लिए काल बन गया है।
क्या है ऑपरेशन पिंपल?
ऑपरेशन पिंपल सुरक्षाबलों द्वारा जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में एलओसी के पास शुरू किया एक ऑपरेशन है, जिसका लक्ष्य घुसपैठ कर रहे आतंकियों को रोकना है। ऑपरेशन पिंपल के तहत ही भारतीय सेना के जवानों ने दो आतंकवादियों को ढेर एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। संभावित हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी की उम्मीद है। कुपवाड़ा इलाका एलओसी से काफी सटा हुआ है, जिसकारण यहां अक्सर घुसपैठ की कोशिशें होती रहती हैं।
क्या है ऑपरेशन पिंपल का मकसद?
सेना के अनुसार, यह ऑपरेशन 'पिंपल' पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से आने वाले आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए लॉन्च किया गया है। कुपवाड़ा जिला एलओसी के करीब स्थित है और लंबे समय से घुसपैठ का हॉटस्पॉट रहा है। खुफिया सूत्रों का कहना है कि ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा या जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों से जुड़े हो सकते हैं, जो सर्दियों से पहले घुसपैठ बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।