


रुड़की के गंगनहर थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश उवेश के बीच मुठभेड़ हो गई। पनियाला रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बुलेट सवार को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
पुलिस ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उवेश गंगनहर थाने का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर पहले से करीब 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में उस पर एक नाबालिग किशोर के साथ घिनौनी हरकत का मामला भी दर्ज किया गया था, और वह तभी से फरार चल रहा था।
एसएसपी के अनुसार, पुलिस लंबे समय से इस आरोपी की तलाश में थी और आज की मुठभेड़ के बाद उसे दबोच लिया गया।