शुभमन गिल बने वनडे टीम के नए कप्तान, रोहित शर्मा से छीनी गई कप्तानी
भारतीय वनडे टीम की कप्तानी अब रोहित शर्मा के पास नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल तो हैं, लेकिन कप्तान की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई है। गिल पहले से ही टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है।


Ramakant Shukla
Created AT: 04 अक्टूबर 2025
88
0

भारतीय वनडे टीम की कप्तानी अब रोहित शर्मा के पास नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल तो हैं, लेकिन कप्तान की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई है। गिल पहले से ही टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है। रोहित और विराट ने आखिरी वनडे मुकाबला इसी साल 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था।
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलेगी। पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में होगा। इसके बाद दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज होगी, जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम