बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को शानदार सफलता मिली है और गठबंधन ने स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बना ली है। बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर मंत्रिमंडल का गठन किया, जिसके तहत आज (20 नवंबर) नई सरकार ने शपथ ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 10वें कार्यकाल के लिए शपथ ली, जबकि उनके साथ 26 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली।
इसी दौरान, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए नीतीश कुमार और नई सरकार को बधाई दी। उन्होंने लिखा-“आदरणीय नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद में शामिल सभी मंत्रियों को शुभकामनाएं। उम्मीद है कि नई सरकार जनता की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी, अपने वादों को पूरा करेगी और बिहार में सकारात्मक एवं गुणात्मक बदलाव लाएगी।”
चुनाव नतीजों से पहले तेजस्वी का दावा
चुनावी नतीजों से पहले तेजस्वी यादव काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि महागठबंधन की सरकार बनेगी और वे 18 नवंबर को शपथ लेंगे। लेकिन 14 नवंबर को आए नतीजों में महागठबंधन को बड़ा झटका लगा। एनडीए को बहुमत मिला, जबकि आरजेडी को केवल 25 और कांग्रेस को 6 सीटें हासिल हुईं।