


मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह से जुड़े मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बुधवार, 13 अगस्त को अपनी तीसरी स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर सकती है। यह मामला ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी मीडिया को देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर विजय शाह द्वारा की गई विवादित टिप्पणी से जुड़ा है। मंगलवार को दिल्ली में संसद भवन परिसर में विजय शाह, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ नजर आए। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और इसके बाद मीडिया से बातचीत की, इस दौरान विजय शाह भी उनके आसपास मौजूद थे। माना जा रहा है कि विजय शाह इस मामले पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अपनी सफाई देने दिल्ली पहुंचे हैं।
18 अगस्त को सुनवाई
इस मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 18 अगस्त को होगी। इससे पहले 28 जुलाई को हुई सुनवाई में कोर्ट ने विजय शाह के सार्वजनिक रूप से माफी न मांगने पर कड़ी टिप्पणी की थी। उसी दिन की सुनवाई से पहले विशेष जांच टीम ने विजय शाह के बयान भी दर्ज किए थे। SIT यह जांच कर रही है कि शाह का वीडियो असली है या नहीं और उन्होंने सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी क्यों की।