


दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने क्रिकेट इतिहास में एक असाधारण खेल भावना का उदाहरण पेश करते हुए ब्रायन लारा के 400 रन के ऐतिहासिक रिकॉर्ड के सम्मान में अपनी पारी को 400 से पहले ही घोषित कर दिया। जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मुल्डर नाबाद 367 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन टीम की पारी 626/6 पर घोषित कर दी गई।
लारा जैसे दिग्गज रिकॉर्ड बनाए रखने के हकदार हैं – वियान मुल्डर
मैच के बाद प्रेस से बात करते हुए वियान मुल्डर ने कहा-"सबसे पहले, मुझे लगा कि हमारी टीम ने काफी रन बना लिए हैं और अब हमें गेंदबाजी करनी चाहिए। दूसरा, ब्रायन लारा एक लीजेंड हैं। उनके कद का व्यक्ति यह रिकॉर्ड बनाए रखने का हकदार है।"
मुल्डर ने यह भी जोड़ा कि यह निर्णय उन्होंने टीम के मुख्य कोच शुकरी कॉनराड से बातचीत के बाद लिया और कोच भी इस बात से सहमत थे"अगर मुझे दोबारा ऐसा करने का मौका मिले, तो मैं बिल्कुल वैसा ही करूंगा।" – मुल्डर
रिकॉर्ड के बेहद करीब थे मुल्डर
ब्रायन लारा का टेस्ट क्रिकेट में नाबाद 400 रन का रिकॉर्ड आज भी अटूट है। लारा ने यह ऐतिहासिक पारी 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ में खेली थी और वह अब तक टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। मुल्डर महज़ 34 रन दूर थे इस रिकॉर्ड को तोड़ने से, लेकिन उन्होंने रिकॉर्ड से ज़्यादा खेल भावना को महत्व दिया।
क्रिकेट जगत ने की सराहना
सोशल मीडिया और क्रिकेट समुदाय में मुल्डर के इस निर्णय की जमकर सराहना हो रही है। खेल भावना और क्रिकेट की गरिमा को बनाए रखने के उनके इस कदम को एक मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है।
संक्षिप्त में: मुल्डर की पारी और निर्णय
- स्कोर: नाबाद 367 रन
- टीम स्कोर: 626/6 (पारी घोषित)
- विरोधी टीम: जिम्बाब्वे (दूसरा टेस्ट)
- रिकॉर्ड: ब्रायन लारा – नाबाद 400 (2004, एंटीगुआ)