तुलसी पूजन दिवस की तारीख और शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, 25 दिसबंर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाएगा। हालांकि तुलसी पूजन दिवस की तिथि की शुरुआत 24 दिसंबर को शाम 7 बजकर 52 मिनट पर शुरू हो जाएगी। वहीं 25 दिसंबर को रात 10 बजकर 29 मिनट पर इस तिथि का समापन हो जाएगा। ऐसे में तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर को मनाया जाएगा और इसी दिन इसका व्रत भी रखा जाएगा।पूजन विधि
इस दिन सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करके लाल रंग के वस्त्र पहनने चाहिए।
फिर घर के मंदिर की साफ-सफाई करनी चाहिए. सफाई करके मंदिर को रंगोली और फूलों से सजाना चाहिए।
इसके बाद तुसली माता को जल चढ़ाना, कुमकुम लगाना और उनका श्रंगार करना चाहिए।
माता को लाल चुनरी, शृंगार का सामान, माला, पंचामृत, फल और मिठाई चढ़ाकर धूप दीप दिखाना चाहिए।
माता की पूजा के दौरान वैदिक मंत्रों का जाप अवश्य ही करना चाहिए।
आरती करके ही माता तुलसी का पूजन समाप्त करना चाहिए।
फिर घर के सदस्यों और अन्य लोगों को माता का प्रसाद वितरित करना चाहिए।
बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना चाहिए. साथ ही इस दिन जरूरतमंदों की सहायता भी करनी चाहिए।
माता का व्रत करने वालों को सात्विक भोजन से ही व्रत को खोलना चाहिए।
Comments (0)