शनिवार के दिन पीपल की पूजा करने का विशेष महत्व है। विशेषकर शनिवार के दिन पीपल की पूजा करने का विशेष महत्व है। पीपल में कई देवी-देवताओं का वास होता है। जड़ में विष्णु, तने में केशव, शाखाओं में नारायण और पत्तों में हरि बसते हैं। पीपल में पितरों और तीर्थों का भी वास होता है। वहीं, अगर आप शनि की साढ़े साती और ढैया से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो शनिवार के दिन पीपल की पूजा जरूर करें लेकिन पीपल की पूजा से भी कुछ नियम जुड़े हुए हैं।
पीपल की पूजा दोपहर में न करें
पौराणिक मान्यता है कि पीपल की पूजा दोपहर के समय नहीं करनी चाहिए। आप अगर शनि प्रकोप से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो पीपल पर शाम के समय दीपक जलाएं और हाथ जोड़कर जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें।
पूर्व दिशा की तरफ मुख करके चढ़ाएं पीपल पर जल
पूर्व दिशा मुख करके जल चढ़ाना सबसे अच्छा माना जाता है। शनिवार को जल चढ़ाने से विशेष लाभ मिलता है। तांबे के लोटे में दूध, गुड़ और पानी मिलाकर जल चढ़ाएं। उत्तर दिशा में मुख करके पीपल की जड़ में जल चढ़ाना भी शुभ होता है।
पीपल की परिक्रमा विषम संख्या में ही करें
पीपल के पेड़ की परिक्रमा विषम संख्या में करना शुभ माना जाता है। 1, 3, 5, 7, 9, 11 जैसी विषम संख्याओं में परिक्रमा कर सकते हैं। 108 परिक्रमाएं सबसे ज्यादा शुभ होती हैं। इससे शनि प्रकोप से शांति मिलती है।
Comments (0)