दतिया, पीताम्बरा पीठ के शाक्त दर्शन के मर्मज्ञ और वरिष्ठ आचार्य श्री ओम नारायण शास्त्री का आज तडके निधन हो गया, उनके निधन की खबर से साधक संप्रदाय में शोक की लहर व्याप्त हो गई| शास्त्री जी स्वामी जी महाराज के प्रिय शिष्यों में एक थे,संस्कृत वाग्मय और व्याकरण पर उनकी अद्भुत पकड़ थी| उनकी आध्यात्मिक निष्ठां और विद्वता की वजह से स्वामी जी महाराज ने उन्हें “राष्ट्र रक्षा यज्ञ” और “धूमावती माई” की स्थापना के समय भी विशेष अनुष्ठानो में भी साथ रखा था | पीताम्बरा पीठ से प्रकाशित कई धार्मिक पुस्तकों के संकलन में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा |
पीताम्बरा पीठ दतिया के वरिष्ठतम आचार्य और स्वामी जी महाराज के सानिध्य में रहे विशेष स्नेहपात्र विद्वान शिष्य श्री ओम नारायण शास्त्री का आज निधन हो गया
Comments (0)