महाकुंभ के समापन से पहले आज संगम नगरी में फिर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। महाशिवरात्रि के मौके पर आज आखिरी महास्नान है और साथ ही महाकुंभ का अंतिम दिन भी। ऐसे में सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाना शुरू कर दिया है। आज के दिन 3 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की संभावना जताई गई है।
देशभर में महाशिवरात्रि की धूम
वहीं, पूरे देश में महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। देश के तमाम मंदिरों में शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है। वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा की गई। काशी में शिव बारात भी निकाली जाएगी, जिसमें नागा साधु, अघोरी और शिवभक्त शामिल होंगे।
PM मोदी ने दी महाशिवरात्रि की बधाई
पीएम मोदी ने देशवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई दी। उन्होंने लिखा, “सभी देशवासियों को भगवान भोलेनाथ को समर्पित पावन-पर्व महाशिवरात्रि की असीम शुभकामनाएं। यह दिव्य अवसर आप सभी के लिए सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, साथ ही विकसित भारत के संकल्प को सुदृढ़ करे, यही कामना है। हर-हर महादेव!
Comments (0)