पवित्र नगरी वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को लेकर विवाद अब पूरी तरह थम गया है। प्रेमानंद महाराज ने रात 2 बजे अपनी पदयात्रा निकाली। इस दौरान महाराज को देखने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पडा था। आपको बता दें कि, प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा वही पुराने रास्ते से होकर निकली, जिस पर विवाद हुआ था। विरोध जताने वाले सोसायटी के अध्यक्ष द्वारा माफी मांगने के बाद और भक्तों की मांग पर निकली प्रेमानंद महाराज ने अपनी पदयात्रा निकाली।
सोसायटी के लोग हुए खुश
वहीं अब सोसायटी के लोग भी संत प्रेमानंद महाराज के इस निर्णय से बेहद खुश हैं। इस दौरान सोसायटी के लोग ने प्रेमानंद महाराज के स्वागत में रंगोली बनाई। इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने कहा था कि, वह रात 2 बजे से पहले की तरह पदयात्रा निकालेंगे और दर्शन देंगे।
भक्तों में फैल गया था गुस्सा
आपको बता दें कि, संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा का वृंदावन की एनआरआई ग्रीन सोसायटी के लोगों ने 4 फरवरी को विरोध किया था। लोगों ने ध्वनि प्रदूषण की बात कहते हुए विरोध जताया था। ऐसे में जब महाराज जी के भक्तों को ये बात पता लगी तो उनमें गुस्सा फैल गया। सोशल मीडिया पर सोसायटी की काफी ज्यादा आलोचना होने लगी।
Comments (0)