शनि और राहु की युति मीन राशि में होने जा रही है। जिससे पिशाच योग का निर्माण होगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब भी राहु और शनि दोनों पाप ग्रह की युति होती है तो पिशाच योग बनता है। जिसे अशुभ योग की श्रेणी में रखा गया है। इन दोनों की युति अत्यंत ही विनाशकारी मानी गई है। इन दोनों युति इनके अशुभ प्रभाव में और वृद्धि करता है। राहु भ्रम फैलाने वाला ग्रह भी है और शनि मेहनत और लक्ष्य प्राप्ति की तरफ ले जाने वाला है। ऐसे में राहु व्यक्ति को भ्रमित कर लक्ष्य से दूर ले जाने का काम करता है। अब 29 मार्च को शनि मीन राशि में गोचर करेंगे और राहु 18 मई तक मीन राशि में ही रहने वाले हैं। ऐसे में लगभग दो महीने वृषभ , मिथुन, सिंह, कन्या और धनु राशि से समबंधित लोगों को करियर से लेकर परिवार तक तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
शनि और राहु की युति से जल्द ही पिशाच योग बनने जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र में इस योग को बहुत ही विनाशकारी माना गया है। दरअसल, 29 मार्च को शनि मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं। जहां पहले से है राहु विराजमान हैं। 18 मई तक राहु मीन राशि में रहेंगे। जिससे राहु और शनि का पिशाच योग बनेगा। ऐसे में पिशाच योग से लगभग दो महीने 5 राशियों को बहुत ही कष्ट मिलने वाला है।
Comments (0)