तुलसी पूजन दिवस पर तुलसी माता की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। यह दिन हर वर्ष पौष मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। 2024 में दशमी तिथि 24 दिसंबर की शाम 7 बजकर 52 मिनट से शुरू हुई थी और 25 दिसंबर को रात्रि लगभग 10 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। इसलिए उदयातिथि के अनुसार 25 दिसंबर को ही तुलसी पूजन दिवस मनाया जाएगा। इस दिन तुलसी की पूजा करने से तो आपको लाभ मिलता ही है, साथ ही कुछ विशेष मंत्रों का जप करना भी आपके लिए शुभ साबित हो सकता है।
तुलसी पूजन विधि
तुलसी पूजन दिवस के दिन आपको प्रातः स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें। इसके बाद तुलसी के सामने दीपक जलाकर फूल, अक्षत, धूप आदि अर्पित आपको करना चाहिए। साथ ही रोली, चंदन और प्रसाद भी आपको चढ़ाना चाहिए। इसके बाद तुलसी माता का ध्यान करते हुए आपको उनके मंत्रों का जप करना चाहिए। आप तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर सुबह, दिन में या फिर शाम को भी तुलसी माता के मंत्रों का जप कर सकते हैं। इन मंत्रों का जप करने से आपके जीवन की कई परेशानियों का अंत हो सकता है, और घर में सुख-समृद्धि आ सकती है।
तुलसी पूजन में रखें इन बातों का ध्यान
तुलसी माता की पूजा में घी का दीपक आपको जलाना चाहिए। तुलसी को जल देते समय यह ध्यान रखें कि, आपका ध्यान इधर-उधर न भटके। इसलिए जल देते समय तुलसी जी के मंत्र का जप आप कर सकते हैं। तुलसी पूजन के बाद लोगों में प्रसाद का वितरण जरूर करें। अगर संभव हो तो इस दिन आप दान भी कर सकते हैं। अगर आप तुलसी पूजन दिवस के दिन श्रद्धापूर्वक तुलसी मां की पूजा करते हैं, मंत्रों का जप करते हैं तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसके साथ ही आपको जीवन में सुभ फलों की प्राप्ति होने लगती है।
Comments (0)