साल की अंतिम एकादशी, पुत्रदा एकादशी पर ये खास उपाय करें और भगवान विष्णु की कृपा से सभी समस्याओं से मुक्ति पाएं। जानें सरल और प्रभावशाली उपाए।
सनातन परंपरा में एकादशी तिथि का बड़ा महत्व बताया गया है। यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। फिलहाल पौष पुत्रदा एकादशी (Pausha Putrada Ekadashi) आने वाली है, जो कि 30 दिसंबर को पड़ रही है। इस एकादशी को वैकुंठ एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन व्रत रखने के साथ ही श्रीहरि की पूजा की जाती है। इसके अलावा इस दिन के लिए कुछ आसान उपाय भी बताए गए हैं, जिन्हें आजमाने से आप पर भगवान विष्णु की कृपा बरसती है और जीवन की सभी समस्याएं दूर होने लगती हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
घर में खुशहाली लाने का उपाय
हर कोई चाहता है कि उनके घर में खुशहाली रहे, लेकिन कई बार घरों में क्लेश होने के चलते ऐसा संभव नहीं हो पाता। ऐसे में आप पौष पुत्रदा एकादशी के दिन तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं और माता से खुशहाली की प्रार्थना करें। माना जाता है कि, ऐसा करने से घर में खुशहाली और संपन्नता का वास होता है।
बीमारी से छुटकारा पाने का उपाय
यदि आप लगातार छोटी- छोटी बीमारियों से घिरे रहते हैं और इलाज के बावजूद आपको कोई लाभ नहीं मिल रहा है, तो आपको इस एकादशी एक उपाय करना चाहिए। इसके लिए आप मंदिर में गेंहू अथवा चावल का दान करें। कहा जाता है कि, ऐसा करने से व्यक्ति और संतान को लंबी बीमारी से छुटकारा मिल जाता है।
संतान सुख प्राप्ति के लिए उपाय
कई लोग वैवाहिक जीवन में संतान सुख नहीं ले पाते हैं। यदि आप भी संतान सुख की इच्छा रखते हैं तो एकादशी के दिन अन्न या वस्त्रों का दान करें। कहा जाता है कि, ऐसा करने से कभी न समाप्त होने वाले ‘अक्षय’ पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही इस दान से न केवल संतान सुख प्राप्त होता है, बल्कि संतान को दीर्घायु होने का आशीर्वाद भी मिलता है।
Comments (0)