भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। आज यानी की बुधवार 3 जनवरी को दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा हैं। जहां भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला साउथ अफ्रीका के लिए अब तक काल साबित हुआ है।
साउथ अफ्रीकी हुई 55 रनों पर ढेर
भारतीय टीम ने केपटाउन टेस्ट में गजब की वापसी की। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गजब की कातिलाना गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को एक के बाद एक 6 झटके दिए। मियां मैजिक ने जब अपना 5 वां विकेट पूरा किया तो सिर्फ 9 रन ही खर्च किए थे। उन्होंने 15 रन देकर 6 विकेट झटके। वहीं जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 अफ्रीकी शेरों का शिकार किया। जबकि साउथ अफ्रीकी टीम सभी विकेट खोकर 55 रन ही बना पाई।
सिराज की कातिलाना गेंदबाजी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे पहले कप्तान एडेन मार्करम (2) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद टोनी डि जॉर्जी (2), डेविड बेडिंघम (12), मार्को यानेसन (0) को आउट करते हुए फाइव विकेट हॉल पूरा किया। सिराज का छठे शिकार काइल वेरेन बने। वह 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही सिराज भारत के लिए पहले सेशन में 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
Comments (0)