भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मुकाबला 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मुकाबले पर टीम इंडिया के स्टार शुभमन गिल पर सबकी नजरें होंगी। आपको बता दें कि, वह इस सीरीज में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। इस कारण उनकी आलोचना भी हो रही है। दरअसल, गिल ने 2 टेस्ट मैचों में 20 की औसत से 60 रन बनाए हैं।
शुभमन गिल को रिकी पोंटिंग से बड़ी सलाह मिली है
टीम इंडिया के स्टार शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से बड़ी सलाह मिली है। पोंटिंग का मानना है कि, शुभमन ने अपनी बल्लेबाजी शैली में काफी बदलाव कर लिए हैं जिससे विदेश दौरों पर रन नहीं बन पा रहे। पोंटिंग का कहना है कि, शुभमन को खुद पर विश्वास करना होगा, ऐसा करते ही वह रन बनाने लगेंगे।
मुझे शुभमन गिल को खेलते देखना पसंद है - रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि, मुझे उन्हें खेलते देखना पसंद है। जब आप उन्हें अच्छी बल्लेबाजी करते देखें तो उनका कोई सानी नहीं है, लेकिन विदेश में उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है। वहीं आगे पोंटिंग ने कहा कि, एडिलेड में दूसरे टेस्ट में उन्होंने गिल की तकनीक में काफी बदलाव देखे जिससे उनसे रन नहीं बन पा रहे। पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा कि, मैंने एडिलेड में उन्हें बल्लेबाजी करते देखा और लगा कि, उन्होंने काफी बदलाव कर लिया है। स्कॉट बोलैंड गेंदबाजी कर रहे थे और उन्हें ऑफ स्टम्प पर पड़ती गेंद पर फ्रंट पैड आगे कर दिया। बोलैंड ने सीधी गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया।
गिल को अपनी रक्षात्मक तकनीक पर थोड़ा और काम करना होगा
रिकी पोंटिंग ने इस दौरान आगे यह भी कहा कि, आमूलचूल बदलाव करने की बजाय शुभमन गिल को अपने आप पर भरोसा करके बल्लेबाजी में सुधार करना चाहिए थे। पोंटिंग ने कहा - उन्हें अपनी रक्षात्मक तकनीक पर थोड़ा और काम करना होगा ताकि आस्ट्रेलिया में रन बना सके। अपने देश में या दुनिया में हर जगह आक्रामक खेलकर रन बनाए हैं जब वह आउट होने के बारे में नहीं बल्कि रन बनाने के बारे में ही सोचते आए हैं, उन्हें उसी मानसिकता के साथ यहां उतरना होगा।
Comments (0)