दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली जाने वाली 4 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला आज खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम जीत के लक्ष्य के साथ 17 साल बाद डरबन के किंग्समीड मैदान पर उतरेगी। आपको बता दें कि, दोनों टीमें इस साल हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार एक दूसरे के सामने होंगी।
पहला टी20 मुक़ाबला आज होगा
भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला टी20 मुक़ाबला आज 8 नवंबर यानि शुक्रवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला डरबन के किंग्समीड मैदान में खेला जाएगा। बता दें कि, यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 8:00 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस 7.30 बजे होगा।
कैसा है डरबन का मौसम
मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर की रिपोर्ट को देखें तो डरबन में 8 नवंबर यानी शुक्रवार की सुबह-सुबह बादल छाए रहेंगे, लेकिन सूरज की रोशनी रहने तक यहां बारिश के आसार नहीं हैं। हालांकि शाम होते-होते एक बार फिर घटाए काली होंगी इस तब शाम को यहां हल्की-फुल्की बारिश के आसार हैं। यह मैच स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे शुरू होगा और यह तब बारिश की आशंका बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगी।
भारतीय टीम इस प्रकार हैं...
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, रवि बिश्नोई, रमनदीप सिंह , जितेश शर्मा।
दक्षिण अफ्रीका टीम इस प्रकार हैं...
रीजा हेंड्रिक्स, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, एन पीटर, ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, मिहलाली मपोंगवाना, पैट्रिक क्रूगर
Comments (0)