देश भर में 7 सितंबर से शुरू हुए गणेशोत्सव का माहौल जोरों से है। ऐसे में क्या आम और क्या खास, सभी इस त्योहारी मौसम में डूबे हुए हैं और सेलिब्रेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। राजनेता से लेकर अभिनेता या क्रिकेटर सभी अपने घर में बप्पा का स्वागत कर रहे हैं। वहीं, कुछ तस्वीरों के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ी विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी तस्वीरें शेयर कर फैंस और देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं।
सचिन-चहल के घर आए बप्पा
यही नहीं क्रिकेट में लिटल मास्टर से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने भी अपने घर में गणपति बप्पा की मूर्ति बैठाई है और उनकी भी फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर यूजर्स ने शेयर की। इसमें वो भगवान गणेश जी की पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनके अलावा भारतीय टीम के खिलाड़ी यजुवेंद्र चहल ने भी फोटो को शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने घर में पधारे गणपति बप्पा की एक झलक दिखाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
डेविड वॉर्नर-लिटन दास ने गणेश चुतर्थी मनाई
वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने गणेश चतुर्थी की सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर गणपति बप्पा की तस्वीर साझा की। इनके अलावा बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हिंदू क्रिकेटर लिटन दास ने गणेश चुतर्थी के अवसर पर अपने घर में बप्पा की मूर्ति विराजित कर पूरे परिवार के साथ पूजा-अर्चना किया। आपको बता दें कि, बांग्लादेश क्रिकेटर लिटन दास ने गणेश पूजा की तस्वीर अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी शेयर की है।
Comments (0)