कल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच खेला जा रहा है। आपको बता दें कि, इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन माक्ररम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है। उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक लगाया है और भारत के लिए कमाल कर दिया है।
47 गेंदों में संजू सैमसन ने पूरा किया शतक
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, लेकिन शतक जड़ने के बाद वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रह सके और आउट हो गए। संजू ने 50 गेंदों में 107 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। आपको बता दें कि, संजू ने इससे पिछला T20I मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और उसमें भी उन्होंने शतक जड़ा था। संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल के लगातार दो मैचों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं।T20I के लगातार दो मैचों में शतक जड़ने वाले प्लेयर्स:
फ्रांस के गुस्तव मैकॉन, 2022
साउथ अफ्रीका के राइली रूसो, 2022
इंग्लैंड के फिल सॉल्ट, 2023
भारत के संजू सैमसन, 2024
Comments (0)