भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान टीम को 78 रन से हरा दिया। केएल राहुल की कप्तानी में ही टीम को 2022 में हार मिली थी। तब दक्षिण अफ्रीका ने तीनों मैच जीत लिए थे।
राहुल ने रचा इतिहास
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 296 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 45.5 ओवर में 218 रन पर सिमट गई। आपको बता दें कि, राहुल दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए।
संजू ने अंतरराष्ट्रीय करिअर में पहली बार शतक जड़ा
संजू सैमसन ने शुरुआती झटकों के बाद टीम की पारी को संभालते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय करिअर में पहली बार शतक जड़ा। संजू ने 108 रन की पारी में 114 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के जड़े। संजू ने 2021 में अपना पहला वनडे मैच खेला था और वह अभी तक 16 वनडे मैच खेल चुके हैं। वहीं तिलक वर्मा ने भी अपने वनडे करियर में पहली बार अर्धशतक लगाया। तिलक ने 77 गेंदों की पारी में 52 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके व 1 छक्का लगाया।
अर्शदीप ने बरपाया कहर
वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए टोनी डि जोर्जी ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। कप्तान मार्करम ने 36 रन बनाए। हेनरिच क्लासेन ने 21, रीजा हेंड्रिंक्स ने 19, ब्यूरेन हेंड्रिक्स ने 18 और केशव महाराज ने 10 रन बनाए। वहीं भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट अपने नाम किए। आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट झटके।
Comments (0)