पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने बाबर आजम की कप्तानी पर पहले ही कहा था कि, बाबर को पाकिस्तान सुपर लीग में कप्तानी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा था कि, बाबर को लीग (पीएसएल) में शिरकत करना चाहिए और पैसा लेकर घर जाना चाहिए। टीम का नेतृत्व करना जीवन में अतिरिक्त तनाव लाता है।
अकरम ने दी थी बाबर को ये सलाह
अकरम का कहना है कि, मैंने कुछ साल पहले बाबर आजम को सलाह दी थी कि, लीग में आपको कप्तानी नहीं करिए। आप देश के बड़े (अनुभवी) क्रिकेटर हैं। आप यहां पैसा लो, अपना खेल खेलो, रन बनाओ और घर जाओ। उन्होंने आगे कहा था कि, नेशनल टीम (पाकिस्तान) की कप्तानी ठीक है। लीग बिना किसी वजह के हमारे ऊपर अलग से दबाव लाती है।
बाबर पेशावर जाल्मी की टीम का नेतृत्व करेंगे
बताया जा रहा है कि, पीएसएल 2024 का आगाज इस बार फरवरी माह में हो सकता है। इस बीच जानकारी यह भी मिल रही है कि, टूर्नामेंट का आयोजन इस बार पाकिस्तान में न होकर दुबई में खेले जाने की संभावना है। आपको बता दें कि, बाबर आजम यहां पेशावर जाल्मी की टीम का नेतृत्व करेंगे।
Comments (0)