भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्ऱॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आज यानी के शनिवार को तीसरा दिन है। मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से भारत के युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी के नाम रहा। आज रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया है, जो एक इतिहास बना गया है।
खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे और इसके जवाब में भारत ने तीसरे दिन दूसरे सेशन में 300 से ज्यादा का स्कोर बना लिया है।
टेस्ट क्रिकेट में रेड्डी का पहला शतक है
बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश रेड्डी ने लंच के बाद अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 81 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। इस सीरीज में नीतीश कुमार रेड्डी इससे पहले तीन बार 40 प्लस का स्कोर कर चुके थे। मगर मेलबर्न में उनके बल्ले से अर्धशतक आया। अर्धशतक जड़ते ही नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न में 93 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हांलाकिस लंच के बाद इस युवा बल्लेबाज ने शानदार शतक लगाया हैं। अपनी इस पारी के दम पर नीतीश अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर नंबर सात या उससे नीचे आकर अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।नीतीश कुमार रेड्डी ने बनाया ये रिकॉर्ड
नीतीश कुमार रेड्डी ने 21 साल और 214 दिन की उम्र में नंबर सात या उससे नीचे आकर अर्धशतक बनाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के केन विल्जोएन के नाम था जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर 21 साल और 231 दिन की उम्र में 1931 में फिफ्टी बनाया था। आपको बता दें कि, जॉनी ब्रिग्स ने 1885 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पर नंबर सात या उससे नीचे आकर हाफ सेंचुरी बनाई थी। ब्रिग्स ने यह कारनामा 22 साल और 90 दिन की उम्र में किया था।भारत ने फॉलोऑन का खतरा टाला
नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की कमाल की साझेदारी के दम पर भारत ने चौथे टेस्ट में फॉलोऑन का खतरा टाल दिया है। दोनों बल्लेबाजों के बीच आठवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में खबर लिखे जाने तक 9 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं। नीतीश नाबाद 105 और सिराज 2 रन पर नाबाद है।ऑस्ट्रेलिया में 8वें विकेट के लिए 100+ साझेदारी करने वाली भारतीय जोड़ी
सचिन तेंदुलकर/हरभजन सिंह (2008)-सिडनी
अनिल कुंबले/हरभजन सिंह (2008)- एडिलेड
नीतीश कुमार रेड्डी/वॉशिंगटन सुंदर (2024)*- मेलबर्न
Comments (0)