भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 मैच में 86 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ सूर्या की सेना ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आपको बता दें कि, इस मैच में भारत के लिए युवा बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी और बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह खूब चमके।
रेड्डी और रिंकू की तूफानी पारी
युवा बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी ने 74 रन और रिंकू ने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उसके बाद गेंदबाजी में भी भारत ने दम दिखाया और मेहमान टीम बांग्लादेश को महज 135 रनों पर रोक दिया। आपको बता दें कि, यह अपने घर पर भारत की लगातार 7वीं टी20 सीरीज जीत है।
रेड्डी-रिंकू के बीच हुए 108 रनों की साझेदारी
एक समय भारत ने 41 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। मगर नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह ने यहां से महज 48 गेंदों में 108 रन ठोक डाले। उनकी 108 रन की साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम मैच में ड्राइविंग सीट पर आ गई थी। इसके बाद सीनियर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने 32 रन बनाए और अंत में रियान पराग की 6 गेंद में 15 रन की कैमियो पारी ने भी भारत को 221 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की।
भारतीय गेंदबाजों ने ढाया कहर
बांग्लादेश टीम जब 222 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी तो भारत के गेंदबाजों ने मेहमान टीम के 4 बल्लेबाज को 46 के स्कोर तक पवेलियन की राह दिखा दी थी। बांग्लादेश ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। बांग्लादेश टीम निर्धारित 20 ओवरों में 135 रन ही बना पाई और 86 रन से मैच हार गई। वहीं टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में नितीश रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए। वहीं अर्शदीप सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, अभिषेक शर्मा, मयंक यादव और रियान पराग, इन सभी ने एक-एक विकेट लेकर बांग्लादेश की बैटिंग लाइन-अप की कमर तोड़ कर रख दी।
Comments (0)