इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी मोईन अली ने अचानक से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। बता दें कि, मोईन अली ने ये फैसला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में न चुने जाने के बाद लिया। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए यह एक बड़ा झटका है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम में मोईन का योगदान काफी अहम रहा था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए दो वर्ल्ड ट्रॉफी भी जीती थी। जहां मोईन अली ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
ये अब अगली पीढ़ी का समय है
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी मोईन अली ने अपने दिल की बात जाहिर की। मोईन अली ने कहा कि, मैं 37 साल का हो गया है। मुझे इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। मैंने इंग्लैंड के लिए काफी क्रिकेट खेली। ये अब अगली पीढ़ी का समय है।
टेस्ट संन्यास से की थी वापसी
आपको बता दें कि, दिग्गज खिलाड़ी मोईन अली ने साल 2021 के अंत में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन साल 2023 में टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के कहने पर एशेज सीरीज से पहले उन्होंने अपना फैसला बदला था। वहीं एशेज सीरीज के बाद मोईन अली ने दोबारा टेस्ट से संन्यास का एलान कर दिया था। हालांकि, तब मोईन अली ने टेस्ट को ही अलविदा कहा था लेकिन अब वह तीनों फॉर्मेट से विदाई ले चुके हैं।
अली ने 2014 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था
दरअसल, मोईन अली ने साल 2014 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अपने देश के लिए मोईन अली ने 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 टी20 मैच खेले। तीनों फॉर्मेट में मोईन अली के बल्ले से कुल 6678 रन, 8 शतक, 28 फिफ्टी निकले। वहीं तीनों फॉर्मेट में उन्होंने कुल 366 विकेट भी लिए। इंग्लैंड के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच इसी साल गयना में टी20 वर्ल्ड कप-2024 के सेमीफाइनल के रूप में भारत के खिलाफ खेला था।
Comments (0)