भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच खेला जा रहा है। आपको बता दें कि, इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन माक्ररम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है। बता दें कि, सूर्या ने टॉस के समय कहा था कि, हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाह रहे थे। विकेट अच्छा लग रहा है। इस मैच में उतरते ही सूर्या ने एक बड़ा कमाल कर दिया है।
सूर्यकुमार यादव ने इस मामले में रवींद्र जडेजा को छोड़ा पीछे
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का भारत के लिए ये 75 टी20 इंटरनेशनल मैच है। इसी के साथ सूर्या ने भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I मैच खेलने के मामले में भारतीय टीम के शादार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को पीछे कर दिया है। आपको बता दें कि, जडेजा ने भारत के लिए 74 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। वह T20I से संन्यास भी ले चुके हैं। आपको याद दिला दें कि, अभी रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, सुरेश रैना, ऋषभ पंत ये 8 खिलाड़ी भारत के लिए T20I मैच खेलने के मामले में सूर्यकुमार से आगे हैं।भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I मैच खेलने वाले प्लेयर्स:
रोहित शर्मा- 159
विराट कोहली- 125
हार्दिक पांड्या- 106
महेंद्र सिंह धोनी- 98
भुवनेश्वर कुमार- 87
युजवेंद्र चहल- 80
सुरेश रैना- 78
ऋषभ पंत- 76
सूर्यकुमार यादव- 75
Comments (0)