IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन भारत के बल्लेबाजों बहुत निराश किया। राहुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा समय तक क्रीज पर टिक नहीं पाया। केएल राहुल ने टीम की पारी को संभालते हुए खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 8 विकेट के खोकर 208 रनों से आगे खेलना शुरू किया। इस दौरान राहुल ने अपना शतक पूरा किया।
राहुल ने शतक किया पूरा
केएल राहुल ने 133 गेंदों पर अपना अपना शतक पूरा किया। इस दौरान राहुल के बल्ले से 14 शानदार चौके और 4 छक्के निकले। हालांकि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल अपनी पारी को शतक के बाद ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके और 101 रन बनाकर आउट हुए। आपको बता कि, राहुल ने इससे पहले 2021 सेंचुरियन टेस्ट में भी शतक जड़ा था। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने ये कारनामा किया था। सचिन तेंदुलकर 1998 और 1999 बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़े थे।
245 रनों पर सिमटी भारतीय टीम
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 245 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के अलावा विराट कोहली ने 38 रन और श्रेयस अय्यर ने 31 रन की पारी खेली। इनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी 24 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं नंद्रे बर्गर ने 3 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इनके अलावा मार्को येन्सन-गेराल्ड कोएटजी ने 1-1 सफलता मिली।
Comments (0)