भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से आसान जीत हासिल की है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 19.5 ओवर में महज 127 रन पर समेट दिया, जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने सिर्फ 11.5 ओवर में 132 रन बनाते हुए आसान जीत दर्ज की।
डेब्यू मैच में 149.9 किमी. की रफ्तार से फेंकी गेंद
इस मैच में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले भारत के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने भी अपनी तेज रफ्तार गेंदों से जमकर कहर बरपाया। आईपीएल में 156.7 की स्पीड से सबसे तेज गेंद फेंकने वाले मयंक यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने टी20 डेब्यू मैच में सबसे तेज गेंद 149.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंककर विश्व क्रिकेट में हलचल मचा दी।
डेब्यू मैच में पहला ही ओवर मेडन फेंकने वाले तीसरे भारतीय
भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव ने इसके साथ ही अपने डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच में पहला ओवर मेडन फेंककर एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। डेब्यू मैच में मेडन ओवर फेंकने वाले मयंक भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि भारत के मौजूद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और मयंक के साथी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने हासिल की थी।
Comments (0)