भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज यानि की बुधवार को हेड कोच राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया के सहयोगी स्टाफ के अनुबंध को आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। BCCI ने कहा कि, हाल ही में समाप्त हुए वर्ल्ड कप 2023 के बाद राहुल द्रविड़ के अनुबंध की अवधि भी खत्म हो गई थी। BCCI ने इस पर चर्चा और सर्वसम्मति से राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।
राहुल के साथ सभी स्टाफ का कार्यकाल बढ़ाया गया
बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी दिलीप और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे टीम इंडिया के साथ अपना कार्यकाल जारी रखेंगे। BCCI ने सभी के अनुबंध का समय बढ़ा दिया है। BCCI ने आगे बताया कि, भारतीय टीम के साथ राहुल द्रविड़ का दूसरा कार्यकाल 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका का दौरे से शुरू होगा।
राहुल की अगुवाई में टीम इंडिया सफलता के शिखर पर पहुंचेगी - बिन्नी
भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि, उनकी ( राहुल) दूरदर्शिता, व्यावसायिकता और दृढ़ प्रयास भारतीय टीम की सफलता में अहम रहे हैं। हमें खुशी है कि, उन्होंने ( राहुल द्रविड़ ) हेड कोच बने रहने के प्रस्ताव स्वीकार किया है। BCCI अध्यक्ष ने आगे अपने बयान में आगे कहा कि, इसमें संदेह नहीं है कि, उनकी अगुवाई में भारतीय टीम सफलता के शिखर पर पहुंचेगी।
जय शाह ने की द्रविड़ की तारीफ
वहीं, BCCI के सचिव जय शाह ने राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर कहा कि, मैंने पहले ही कहा था कि, हेड कोच के लिए राहुल द्रविड़ से बेहतर कोई नहीं है। उन्होंने ( राहुल द्रविड़ ) इसे साबित भी किया है। भारतीय टीम अब क्रिकेट सभी फॉर्मेट में मजबूत इकाई है। शाह ने आगे यह भी कहा है कि, उन्हें ( राहुल द्रविड़ )ह मारा पूरा समर्थन है। हम उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता के लिए सभी सहायता प्रदान करेंगे।
BCCI का धन्यवाद - राहुल द्रविड़
वहीं राहुल द्रविड़ ने अपना कार्यकाल बढ़ाने पर कहा कि, भारतीय टीम के साथ 2 साल यादगार रहे। हमने कई उतार-चढ़ाव देखे। टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में हमने जो संस्कृति स्थापित की है, उस पर गर्व है। हमारी टीम के पास अभूतपूर्व कौशल है। राहुल द्रविड़ ने अपने बयान में कहा कि, बीसीसीआई और पदाधिकारियों को मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद देता हूं।
Comments (0)