चौथे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 135 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर कप्तान सूर्या ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शतकों की बदौलत भारतीय टीम 283 रन बनाने में सफल रही। इन दोनों ने ऐसी बल्लेबाजी की, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इन दोनों ही प्लेयर्स ने दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की, जो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
T20I करियर का लगाया दूसरा शतक
भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार 47 गेंदों में 120 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 10 छक्के लगाए। बता दें कि, वर्मा का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कुल दूसरा शतक लगा है। तिलक T20I में लगातार दो मैचों में शतक जड़ने वाले कुल पांचवें खिलाड़ी बने हैं। तिलक वर्मा से पहले गुस्ताव मैक्कॉन, राइली रूसो, फिल साल्ट, संजू सैमसन ऐसा कर चुके हैं। अब तिलक ने इन बल्लेबाजों की बराबरी कर ली है।तिलक ने कोहली को छोड़ दिया पीछे
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ते ही तिलक वर्मा अब भारतीय टीम के लिए एक टी20 बाइलेटरल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वाए हाथ के युवा बल्लेबाज ने भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ दिया। तिलक ने अफ्रीका के खिलाफ टी20 बाइलेटरल सीरीज में दो शतकों सहित कुल 280 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 बाइलेटरल सीरीज में कुल 231 रन बनाए थे। अब तिलक उनसे काफी आगे निकल चुके हैं।तिलक ने लगाई सबसे तेज शतक
आपको बता दें कि, भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में तीसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 41 गेंदों में ही शतक लगाया था। टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी।T20I में भारतीय टीम के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा- 35 गेंद
संजू सैमसन- 40 गेंद
तिलक वर्मा- 41 गेंद
सूर्यकुमार यादव- 45 गेंद
केएल राहुल- 46 गेंद
Comments (0)