बारिश की वजह से बर्बाद हुए टेस्ट मैच के ढाई दिन के बाद भी भारत ने शेष रह गए ढाई दिन में मैच का पासा पलटते हुए बांग्लादेश को 7 विकेट से शिकस्त देकर दो मैचों के सीरिज को क्लीन स्वीप किया। ग्रीन पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन भारत ने जीत के लिए 94 रनों के लक्ष्य को महज 17.2 ओवरों में महज 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से मात दी
भारत ने इस सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से मात दे दी है। व्यवहारिक तौर पर भारत ने यहां बांग्लादेश को सिर्फ 2 दिनों में ही हरा दिया है। आपको बता दें कि, यह भारत की घर में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में पहले पायदान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।
पहली पारी में भारत ने 285 रन बनाए
आपको बता दें कि, इस मैच में पहले दिन सिर्फ 35 ओवरों का खेल हो पाया था। इसके बाद अगले दो दिनों तक बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इसके बाद मैच के चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश को 233 रनों पर समेट दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन ठोककर सभी को हैरान कर दिया। भारत ने 34.4 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 285 रन पर पारी घोषित कर दी।
दूसरी पारी में जायसवाल 51 रन बनाए
इसके बाद बांग्लादेश को दूसरी पारी में उसने 146 रनों पर समेट दिया। इसके आधार पर भारत को सिर्फ 95 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने ओपन युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी के दम पर आराम से अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि, जायसवाल 51 रन बनाकर आउट हुए।
Comments (0)