संजू और तिलक ने ठोके शतक
बता दें कि, चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने धमाकेदार शतक जड़ा। इन दोनों बल्लेबाजों के शतक के कारण भारतीय टीम ने 20 ओवर में एक विकेट खोकर 283 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इन दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में कई रिकॉर्ड भी बनाए। आपको बता दें कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिलक वर्मा ने सिर्फ 47 गेंदों पर 120 रनों का नाबाद पारी खेली। वहीं संजू सैमसन ने 56 गेंदों पर 109 रन बनाए।संजू और तिलक ने बनाए इतने रिकॉर्ड
1. टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम ने अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
2. संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच हुई 210* रनों की साझेदारी। यह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी साझेदारी है।
3. तिलक वर्मा ने जड़ा बैक टू बैक शतक। भारत के लिए वह ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।
4. टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में पहली बार ऐसा हुआ जब दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ा हो। (फुल मेंबर नेशनल)
5. संजू सैमसन एक साल में तीन टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
6. भारत ने साउथ अफ्रीका को 135 रनों से हराया। यह टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है
Comments (0)