इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत के महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को देश-विदेश से जमकर बधाइयां मिल रही हैं। बधाई देने वालों में भारतीय टीम के युवा स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर का नाम भी शामिल है, जो अश्विन के साथ तमिलनाडु के लिए भी खेलते हैं।
अश्विन ने सुंदर को बताया अपना उत्तराधिकारी
भारत के महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद अब एक मैसेज के जरिए अपने उत्तराधिकारी का नाम बता दिया है। यह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के युवा स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ही हैं, जो इस समय अश्विन के बाद उनके परफेक्ट रिप्लेसमेंट दिख रहे हैं।
आप मेरे लिए एक प्रेरणा रहे हैं एश अन्ना
आपको बता दें कि, गाबा में तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद भारत के महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के संन्यास की घोषणा पर वॉशिंगटन सुंदर ने उनके लिए स्पेशल मैसेज लिखा था। सुंदर ने लिखा है कि, साथी खिलाड़ी से अलग आप मेरे लिए एक प्रेरणा रहे हैं एश अन्ना। आपके साथ मैदान और ड्रेसिंग रूम शेयर करना एक सम्मान रहा है। एक ही राज्य तमिलनाडु से आते हुए मैं चेपक स्टेडियम में आपको देखते और आपके साथ खेलते हुए बड़ा हुआ हूं।
मैं हमेशा अपने साथ रखूंगा
भारतीय टीम के युवा स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने आगे अपने संदेश में लिखा है कि, आपके साथ बिताया हर पल मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात रही है। आपने मैदान के अंदर और बाहर जो भी मुझे सिखाया है, मैं हमेशा अपने साथ रखूंगा। भविष्य में आपकी सफलता और खुशियों के लिए मैं शुभकामना देता हूं।
अश्विन ने सुंदर को अपनी विरासत सौंपी
इसके जवाब में भारत के महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि, थुप्पकिया पुडिंगा वाशी!, रिटायरमेंट के बाद सभी से मिलने के दौरान आपके साथ जो दो मिनट बात हुई, वो बेस्ट थी। आपको बता दें कि, ‘थुप्पकिया पुडिंगा वाशी’ का मतलब है बंदूक को पकड़ो। इस तरह से अश्विन ने सुंदर को अपनी विरासत सौंप दी है।
Comments (0)