T20I में वरुण चक्रवर्ती ने मचाया तलहका, अश्विन-बिश्नोई को इस मामले में किया पीछे
भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में 11 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली। आपको बता दें कि, टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा की शतक के दम पर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं 220 रनों के टारगेट के जवाब में अफ्रीकी टीम 208 रन ही बना पाई।
अर्शदीप ने डेथ ओवर्स में की दमदार गेंदबाजी
टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने डेथ ओवर्स में दमदार गेंदबाजी की। इसके अलावा मिस्ट्री स्पिनर देंगबाज वरुण चक्रवर्ती साउथ अफ्रीका के लिए तीसरे टी20 मैच में भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने एक बड़ा करिश्मा कर दिया है। वरुण चक्रवर्ती ने अपने चार ओवर में 54 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
बाइलेटरल सीरीज में किया कमाल
मिस्ट्री स्पिनर देंगबाज वरुण चक्रवर्ती ने एक T20I बाइलेटरल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर बन गए हैं। वरुण ने रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई को पीछे किया है। आपको बता दें कि, रविचंद्रन अश्विन ने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ T20I बाइलेटरल सीरीज में 9 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं बिश्नोई ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I बाइलेटरल सीरीज में 9 विकेट चटकाए थे। अब वरुण इन सबसे आगे निकल गए हैं और उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज में 11 विकेट अपने नाम किए हैं। वरुण ने ये करिश्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला विकेट लेते ही कर दिया है। वरुण से पहले एक T20I बाइलेटरल सीरीज में कोई भी भारतीय बॉलर 10 या उससे ज्यादा विकेट नहीं ले पाया था।
वरुण ने साल 2021 में किया था डेब्यू
भारत के मिस्ट्री स्पिनर देंगबाज वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में साल 2021 में डेब्यू किया। इसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 के भी चुन लिया गया। जहां वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लेकिन वरुण ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था। फिर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उनकी बांग्लादेश के खिलाफ किस्मत खुली और टीम इंडिया में एंट्री हो गई।
Comments (0)