ENG vs WI : वेस्टइंडीज और इंग्लैंज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 10 रनों से चित्त कर दिया।वहीं इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
पॉवेल ने दिखाई पॉवर
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। इस दौरान प्लेयर ऑफ द मैच किंग ने 52 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में किंग ने 8 चौके और 5 छक्के मारे और मैदान के हर कोने में रन बनाए। वहीं कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 28 गेंदों में 50 रनों की तेज पारी खेली। पॉवेल ने अपनी बेहतरीन पारी के दौरान 3 चौके और 5 छक्के लगाए।
इंग्लैंड 166 रन पर ही सिमट गया
वहीं इंग्लैंड को शुरुआत में ही झटका लग गया, कप्तान जोस बटलर महज 5 रन ही बना पाए। इसके बाद विल जैक्स और फिल साल्ट ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जरूर जोड़े। हालांकि सैम करन ने एक शानदार अर्धशतक बनाया, लेकिन वह अपनी टीम को मैच नहीं जिता सके। इसके बाद इंग्लैंड के लगातार विकेट गिरके गए और वे 166 रन पर ही सिमट गए।
Comments (0)