रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है। टीम इंडिया पर्थ में होने वाले पहले मुकाबले को खेलने के लिए वहां पहुंच चुकी है और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ उनके कई पूर्व प्लेयर्स के भी बयान इस टेस्ट सीरीज को लेकर लगातार सामने आ रहे हैं, जिसमें वह विराट कोहली को लेकर खूब टारगेट कर रहे हैं।
कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में बेहतरीन रिकॉर्ड है
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में बेहतरीन रिकॉर्ड है, लेकिन मौजूदा समय में विराट का फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा जिसके चलते सभी की नजरें कोहली के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं। विराट कोहली को लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का एक बयान सामने आया है। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को विराट कोहली को हल्के में ना लेने की एक चेतावनी दी है।
किंग अपने क्षेत्र में आ रहा वापस - रवि शास्त्री
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर बात करते हुए कहा कि, मैं ऑस्ट्रेलिया को लेकर इतना कहना चाहूंगा कि किंग अपने क्षेत्र में वापस आ रहा है। आप ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के रिकॉर्ड को देखें और जब वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेंगे तो ये बात कंगारू टीम के दिमाग में भी रहने वाली है। शास्त्री ने यहां आगे कहा कि, मुझे लगता है कि, इस सीरीज की शुरुआती कुछ पारियां विराट के लिए काफी अहम रहने वाली हैं क्योंकि बल्लेबाजी के पहले आधे घंटे में उनका धैर्य बेहद महत्वपूर्ण रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि, अगर विराट शांत रह सकता है और जल्दबाजी करने के बजाय अपनी गति से खेलता है तो मुझे लगता है सब ठीक रहेगा।
Comments (0)