टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर भविष्यवाणी शुरू हो गई है। आपको बता दें कि, इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका टी 20 विश्व कप की मेजबानी करेगा। इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन IPL 2024 के बाद जून 2024 में किया जाएगा। इस विश्व कप को जीतने में भारत और ऑस्ट्रेलिया को फेवरेट माना जा रहा है। वहीं युवराज सिंह ने आगामी टी20 विश्व कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 साउथ अफ्रीका की टीम जीतेगी
2007 और 2011 का वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे युवराज सिंह ने कहा है कि, इस बार भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम ट्रॉफी नहीं उठाएंगी। युवराज ने कहा कि, मैं थोड़े दूसरे एंगल से सोचता हूं। मुझे लगता है कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 साउथ अफ्रीका की टीम जीतेगी। अभी तक दक्षिण अफ्रीका ने कोई सीमित ओवर का ICC टूर्नामेंट नहीं जीता है। मैंने अफ्रीकी टीम में हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप में विकास देखा है। यूवी ने आगे कहा कि, फिर पाकिस्तान भी है, जो बहुत खतरनाक है।
साउथ अफ्रीका पिछले टी 20 विश्वकप में सेमीफाइनल तक पहुंची थी
आपको बता दें कि, दक्षिण अफ्रीकी टीम 6 नवंबर 2022 को एडिलेड में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के अपने आखिरी लीग मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ 13 रन से हारकर सेमीफाइनल क्वालीफायर्स की दौड़ से बाहर हो गई थी। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं फाइनल मैच में पाक को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
Comments (0)